रिसर्च फर्म आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल स्मार्टफोन की दुनिया भर में बिक्री 38 प्रतिशत से अधिक बढ़कर एक अरब हो गई. फर्म का कहना है कि भारत और चीन जैसे देशों में सस्ते फोनों की मजबूत मांग के चलते पिछले साल स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी.
इसके अनुसार पिछले साल 2013 में दुनिया भर में कुल मिलाकर 100.42 करोड़ स्मार्टफोन बिके. यह 38.4 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है, क्योंकि साल 2012 में यह आंकड़ा 72.53 करोड़ रहा था. 2013 में सैमसंग ने सबसे अधिक 31.39 करोड़ फोन बेचे और उसकी बाजार भागीदारी 31.3 प्रतिशत रही. इसके बाद ऐपल ने 15.34 करोड़ फोन (15.3 प्रतिशत बाजार भागीदारी) और वावे ने 4.88 करोड़ फोन (4.9 प्रतिशत बाजार भागीदारी) बेचे. बाजार भागीदारी के लिहाज से एलजी चौथे और लेनोवो पांचवें नंबर पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.