वाशिंगटन: अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून महीने में 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती का ताजा संकेत है. श्रम विभाग के आंकडों के अनुसार निजी कंपनियों व सरकारी प्राधिकारों ने जून महीने में कुल मिलाकर 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से कहीं अधिक है. उल्लेखनीय […]
वाशिंगटन: अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून महीने में 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती का ताजा संकेत है. श्रम विभाग के आंकडों के अनुसार निजी कंपनियों व सरकारी प्राधिकारों ने जून महीने में कुल मिलाकर 2,87,000 नये रोजगार सृजित किए जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से कहीं अधिक है.
उल्लेखनीय है कि मई के रोजगार आंकडों से नीति निर्माताओं व बाजारों को निराशा हुई थी. जून के ताजा आंकड़ों ने एक तरह से मई के आंकडों की भरपाई भी कर दी. मई के आंकड़ों के बाद डॉलर गिर गया था और फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि का फैसला भी रोक दिया था. मई के रोजगार आंकड़ों को वास्तव में आज के आंकड़ों में 38,000 से कम करके 11,000 कर दिया गया. जून के रोजगार आंकड़ों ने पिछले तीन महीने का मासिक औसत 1,47,000 तक पहुंचा दिया है जो कि अमेरिका के कार्यबल में धीमी वृद्धि के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.
अमेरिकी रोजगार के नये आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी डॉलर यूरो के मुकाबले मजबूत होकर 1.1016 डॉलर हो गया जबकि आंकड़ों की घोषणा से पहले यह 1.1078 डालर प्रति यूरो पर था. अमेरिकी बॉंड प्राप्ति में भी इसका असर देखा गया. अमेरिकी 10 साल की ट्रेजरी जो कि हाल के सप्ताहों के दौरान रिकार्ड निम्न स्तर तक गिर गयी थी, शुरुआती कारोबार में चढ़ गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.