नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी इस्पात कंपनी सेल को मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही 1,230.93 करोड रुपयेका एकल शुद्ध घाटा हुआ है. चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों तथा बिक्री से प्राप्तियों में कमी की वजह कंपनी को नुकसान हुआ है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सेल ने 334.22 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की एकल कुल आय दो प्रतिशत घटकर 11,371.66 करोड रुपयेपर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,590.55 करोड रुपये थी. तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का खर्च भी बढकर 13,273.65 करोड रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,183.66 करोड रुपये था. सेल ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही में नुकसान की वजह शुद्ध बिक्री से प्राप्तियों में 19 प्रतिशत तक की कमी है.
सेल के चेयरमैन पी के सिंह ने कहा, ‘‘घरेलू उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतीपूर्ण स्थितियों को सरकार द्वारा सेफगार्ड शुल्क तथा एमआईपी के अनुकूल उपायों से कुछ राहत मिली है.” पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में सेल का शुद्ध नुकसान 4,137.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,092.68 करोड रुपयेका शुद्ध लाभ कमाया था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 39,086.24 करोड रुपये पर आ गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 45,730.36 करोड रुपये रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.