तोक्यो : जापानी दूरसंचार कंपनी साफ्टबैंक के अध्यक्ष व सीओओ निकेश अरोडा को बीते वित्त वर्ष में लगभग 7.3 करोड़ डॉलर (500 करोड रुपये) का वेतन पैकेज मिला और वे लगातार दूसरे साल दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कार्यकारियों में से एक रहे.भारत में जन्मे अरोड़ा को 31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 7.3 करोड डॉलर का वेतन पैकेज मिला जिसमें साफ्टबैंक की इन इकाइयों से मिला 1.41 करोड डॉलर का मुआवजा भी शामिल है.
मीडिया रपटों में साफ्टबैंक के एक बयान का हवाले से यह जानकारी दी गयी है. इस वेतन के साथ अरोडा पहले ही जापान के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कार्यकारी हैं. उनका वेतन पैकेज एपल के टिम कुक व वाल्ट डिज्नी के बॉब इगर के वेतन के दायरे में है.पूर्व वित्त वर्ष में अरोड़ा को 13.5 करोड डालर का वेतन पैकेज मिला था जिसमें कंपनी से जुडने का बोनस शामिल था. अरोडा सर्च इंजन गूगल छोडकर साफ्टबैंक में आये. सितंबर 2014 में वह एसबी ग्रुप यूएस (पूर्व में साफ्टबैंक इंटरनेट एंड मीडिया इंक) के सीईओ तथा साफ्टबैंक के वाइस चेयरमैन के रूप में इससे जुड़े.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.