नयी दिल्ली : आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसके दो प्रवर्तकों और आइशर गुडअर्थ ट्रस्ट ने कंपनी की 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपए में बेची.
आइशर मोटर्स ने नियामकीय जानकारी में कहा, ‘‘अनिता लाल, रुक्मिणी जोशी और द गुडअर्थ ट्रस्ट जो प्रवर्तक समूह के अंग हैं, ने 2,100 करोड़ रुपए में आइशर मोटर्स के अपने 11.40 लाख इक्विटी शेयर बेचे.’ हिस्सेदारी बेचने के साथ वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने कहा कि अब प्रवर्तक समूह के बाद उसकी 50.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इस खबर के बीच आइशर मोटर्स का शेयर बंबई शेयर बाजार में 3.28 प्रतिशत गिरकर 18,988.25 रुपए पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.