मुंबई: चालू वित्त वर्ष के पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इक्विटास होल्डिंग्स ने आज शेयर बाजारों में जोरदार शुरुआत की. सूचीबद्धता के दिन कंपनी का शेयर 23 प्रतिशत के लाभ से बंद हुआ. कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 110 रपये था. बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की शुरुआत 30.9 प्रतिशत के लाभ […]
मुंबई: चालू वित्त वर्ष के पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इक्विटास होल्डिंग्स ने आज शेयर बाजारों में जोरदार शुरुआत की. सूचीबद्धता के दिन कंपनी का शेयर 23 प्रतिशत के लाभ से बंद हुआ. कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 110 रपये था. बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की शुरुआत 30.9 प्रतिशत के लाभ से 144 रुपये पर हुई. अंत में यह 22.95 प्रतिशत की बढत से 135.25 रुपये पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 147 रूपये तक पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 22.9 प्रतिशत की बढ़त से 135.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,535.95 करोड रुपये है. लघु वित्त बैंक का लाइसेंस रखने वाली इक्विटास होल्डिंग्स ने आईपीओ के जरिये 2,200 करोड रुपये जुटाए थे.कंपनी का आईपीओ 5 अप्रैल को खुलकर 7 अप्रैल को बंद हुआ था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 109 से 111 रुपये रखा गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.