21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में नौकरियों में 22 % इजाफा, तेजी जारी रहने की उम्मीद : नौकरी डॉट कॉम

नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी-सॉफ्टवेयर, दूरसंचार और बीमा क्षेत्रों के कारण से मार्च महीने में नौकरियों में 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. यह आंकडे नौकरी डॉट कॉम ने एक रपट में जारी किए. जॉब पोर्टल के अनुसार मार्च महीने के लिए नौकरी जॉब स्पीक इंडेस्क 1,968 […]

नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी-सॉफ्टवेयर, दूरसंचार और बीमा क्षेत्रों के कारण से मार्च महीने में नौकरियों में 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. यह आंकडे नौकरी डॉट कॉम ने एक रपट में जारी किए. जॉब पोर्टल के अनुसार मार्च महीने के लिए नौकरी जॉब स्पीक इंडेस्क 1,968 अंक पर रहा जो पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा है.

वेबसाइट के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने बताया कि फरवरी में यह दर 18 प्रतिशत रही थी. वर्ष 2016 में नौकरी चाहने वालों के लिए आने वाला समय भी अच्छा रहने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में इस साल मार्च में नौकरियों में 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें