नयी दिल्ली : ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में फरवरी में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह नौकरियों के क्षेत्र में सुधार का संकेत है. मॉन्सटर.कॉम के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर नियुक्तियों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. पिछले महीने मॉन्सटर रोजगार सूचकांक (भारत) 239 पर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 165 […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में फरवरी में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह नौकरियों के क्षेत्र में सुधार का संकेत है. मॉन्सटर.कॉम के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर नियुक्तियों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. पिछले महीने मॉन्सटर रोजगार सूचकांक (भारत) 239 पर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 165 से 45 प्रतिशत अधिक है.
मॉन्सटर.कॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘‘मॉन्सटर सूचकांक में फरवरी माह में 45 प्रतिशत की बढोतरी ऑनलाइन नियुक्ति क्षेत्र में सुधार का संकेतक है.’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों के लिए डिजिटल साक्षरता योजनाओं जैसी पहल शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. अंतत: स्कूलों और कॉलेजों में उद्यमशीलता प्रशिक्षण से संपूर्ण स्टार्ट अप व्यवस्था मजबूत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.