मुंबई : मोटरसायकिलों की बिक्री में गिरावट जारी रहने के बावजूद बाजार में स्कूटर का बोलबाला है और होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी माह में 2.10 लाख इकाइयां बेची और एक्टिवा चालू वित्त वर्ष के दौरान पांचवीं बार शीर्ष पर रहा. होंडा मोटरसाकिल एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ने सियाम के आंकडों के हवाले से कहा कि इस तरह कंपनी की स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी एक प्रतिशत बढकर 56 प्रतिशत हो गई. साथ ही इस महीने स्कूटरों की कुल बिक्री सात प्रतिशत बढकर 65 प्रतिशत हो गई.
होंडा ने जनवरी में 2,10,123 लाख एक्टिवा बेची जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 1.98 लाख इकाइयों की बिक्री हुई. इधर इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ब्रांड, हीरो मोटरकार्प के माएस्त्रो की बिक्री 48,000 इकाई रही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि होंडा स्कूटर के माडल इस महीने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर माडल रहे. गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा चालू वित्त वर्ष के दौरान पांचवीं बार शीर्ष पर रहा. इससे पहले जून, जुलाई और अक्तूबर में भी यह ब्रांड शीर्ष पर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.