नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक का मानना है कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत के आसपास रहेगी जबकि चालू खाते का घाटा (कैड) सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3 फीसद से नीचे रहेगा.
केंद्रीय बैंक ने जोर देकर कहा है कि देश अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बांड खरीद कार्यक्रम की वापसी की शुरआत को लेकर तैयार है. दिल्ली आर्थिक सम्मेलन के मौके पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें मजबूत वृद्धि के कुछ संकेत दिख रहे हैं. लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगा कि हम निचले स्तर को छू चुके हैं. लेकिन मुझेउम्मीद है कि वृद्धि दर 5 प्रतिशत के आसपास रहेगी.’’
राजन ने कहा कि प्रत्येक अनुमान के हिसाब से इस साल कैड 3 प्रतिशत से नीचे रहेगा. हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं. सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमों से विदेशी मुद्रा का अंत प्रवाह बढ़ने तथा सोने के आयात पर अंकुश से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में चालू खाते का घाटा घटकर 3.1 फीसद पर आ गया है. पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह 4.5 प्रतिशत था. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इससे पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में कैड 56 अरब डालर या कम रहेगा. 2012-13 में यह 88.2 अरब डालर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.