सिंगापुर: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव तथा सट्टेबाजी अब कमोबेश थम चुकी है तथा विनिमय दर फिलहाल रुपये का सही मूल्य दिखा रही है.
दूसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि रुपये की विनिमय दर आज पहले से बेहतर है और हमें विश्वास है कि उतार-चढ़ाव और सट्टेबाजी काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई है.’’उन्होंने कहा, ‘‘विनियम दरों में इस साल मई से अगस्त के दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा. इसके कारण सब जानते हैं. इससे कई मुद्राएं प्रभावित हुईं.’’ चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये हैं, जिनमें से कुछ निश्चित रुप से आपात उपाय हैं. एक बार उतार-चढ़ाव थमने के बाद इनमें से कुछ कदमों को वापस लिया जाएगा.
इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान डालर के मुकाबले रपया 30 प्रतिशत टूटा था. 28 अगस्त को यह अपने सर्वकालिक निचले स्तर 68.85 प्रति डालर पर आ गया. हालांकि उसके बाद से रपया सुधर रहा है. सुबह के कारोबार में यह 62.94 प्रति डालर पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.