23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 491 अंक चढ़ा

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद बैंकिंग और ब्याज दर आधारित शेयरों में जोरदार लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 491 अंक की लंबी छलांग के साथ 28 माह के उच्चस्तर 20,213 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने कहा है कि 17 […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद बैंकिंग और ब्याज दर आधारित शेयरों में जोरदार लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 491 अंक की लंबी छलांग के साथ 28 माह के उच्चस्तर 20,213 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने कहा है कि 17 जून को अगली मौद्रिक समीक्षा में महंगाई के आंकड़ों में गिरावट का ध्यान रखा जाएगा.

पिछले साल 29 जून के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.67 अंक की तेजी के साथ 20,212.96 अंक पर बंद हुआ. यह जनवरी, 2011 के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 151.35 अंक या 2.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,146.75 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स40 245.6 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,925.14 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें