21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियोकान ने पेश किया 3जी-कॉलिंग टैबलेट

चेन्नई: वीडियोकान समूह की कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने सस्ते टैबलेट खंड में उत्पादों का विस्तार करते हुए 3जी.कॉलिंग टैबलेट ‘वीडियोकान वीटी85सी पेश किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एंड्रायड 4.2.2 (जेली बीन) से युक्त वीटी85सी टैबलेट में डुअल.कोर कोरटेक्स ए9 प्रोसेसर लगा है. साथ ही […]

चेन्नई: वीडियोकान समूह की कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने सस्ते टैबलेट खंड में उत्पादों का विस्तार करते हुए 3जी.कॉलिंग टैबलेट ‘वीडियोकान वीटी85सी पेश किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है.

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एंड्रायड 4.2.2 (जेली बीन) से युक्त वीटी85सी टैबलेट में डुअल.कोर कोरटेक्स ए9 प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें हैवी ड्यूटी 3000 एमएएच बैटरी भी है.

कंपनी ने कहा कि अनुसंधान फर्म गार्टनर के मुताबिक, बजट टैबलेट वर्ग 2013 के अंत तक 18.2 करोड़ इकाइयों का होने की संभावना है.वीडियोकान मोबाइल फोन्स के प्रमुख (उत्पाद नियोजन व विकास) खालिद जमीर ने कहा, ‘‘ देश में टैबलेट का बाजार दिनों.दिन बढ़ रहा है और हमारा प्रयास सबसे वाजिब मूल्य में सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी पेश करने वाली कंपनी बनना है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें