मुंबई: आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दामों को इस समय सहज स्तर से काफी उंचा बताते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये एक बार फिर नीतिगत दरों में वृद्धि किए जाने का आज संकेत दिया. उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति से मुद्रास्फीति संबंधी प्रत्याशाओं पर अंकुश लगाने की जरुरत […]
मुंबई: आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दामों को इस समय सहज स्तर से काफी उंचा बताते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये एक बार फिर नीतिगत दरों में वृद्धि किए जाने का आज संकेत दिया.
उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति से मुद्रास्फीति संबंधी प्रत्याशाओं पर अंकुश लगाने की जरुरत है.मौद्रिक एवं ऋण नीति की कल होनी वाली दूसरी तिमाही समीक्षा की पूर्वसंध्या पर राजन ने कहा अकेले मौद्रिक नीति से ही अर्थव्यवस्था को उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर नहीं ले जाया जा सकता. उन्होंने ईंधन मूल्य वृद्धि सहित वित्तीय और नियामकीय नीतियों को भी अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.