मुंबई: सोने के बढ़ते आयात से चालू खाते के घाटे पर पड़ रहे दबाव के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने आज बैंकों द्वारा सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा ‘‘घरेलू उपयोग के लिए सोने की मांग कम करने के लिए बैंकों द्वारा सोने के आयात को सीमित करने का फैसला किया गया है. बैंक अब केवल स्वर्ण आभूषण निर्यातकों की जरुरत के लिये ही सोने का आयात कर सकेंगे.’’
आज जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2013 में सोने और चांदी का आयात 138 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डालर हो गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3.1 अरब डालर का आयात किया गया था. सोने का आयात बढ़ने से अप्रैल में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 17.8 अरब डालर हो गया.व्यापार घाटा बढ़ने से चालू खाते के घाटे पर दबाव बढ़ता है. रिजर्व बैंक के अनुसार उंचा चालू खाते का घाटा देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा जोखिम है.
आरबीआई का स्वर्ण आयात को सीमित करने का फैसला स्वर्ण संबंधी कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है जिसने सोने के आयात नियमों को अन्य वस्तुओं के आयात से जोड़ने का सुझाव दिया था ताकि सोने तथा अन्य वस्तुओं के आयात में समान परिवेश बनाया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.