नयी दिल्ली : भारतीय सोशल मीडिया वर्ल्डफ्लोट ने अपनी लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए अनेक प्रकार के सर्चइंजन शुरु करके फेसबुक को चुनौती दी है.
वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया, सोशल नेटवर्किंग मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उपयोग को देखकर हमने अपनी साइट में अनेक प्रकार के सर्चइंजन शुरु किये हैं. हमने अपनी बेवसाइट में हाल में ही नियुक्तियों आदि की जानकारी देने वाला सर्चइंजन जोड़ा है. वर्ल्डफ्लोट के जॉब सर्चइंजन के जरिये नौकरी पाने अथवा बदलने के इच्छुक पात्र अपनी पसंदीदा नौकरी के विकल्प खोज सकते हैं.
कंपनी जल्द ही जमीन-जायजाद से जुड़ा सर्चइंजन भी शुरु करने वाली है.पुष्कर ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट जल्द ही जमीन-जायजाद से संबंधित सर्चइंजन भी शुरु करेगी, जो प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वालों के लिए बेहद उपयोगी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.