21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय IT कंपनियों ने 4.11 लाख अमेरिकियों को दी नौकरी: रिपोर्ट

वाशिंगटन: एक रपट के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग ने इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लगभग 4,11,000 रोजगारों का योगदान किया है जबकि 2011-15 के दौरान करों में इसका योगदान 20 अरब डालर का रहा है. नासकॉम की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग ने वित्त वर्ष 2011-15 के […]

वाशिंगटन: एक रपट के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग ने इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लगभग 4,11,000 रोजगारों का योगदान किया है जबकि 2011-15 के दौरान करों में इसका योगदान 20 अरब डालर का रहा है.

नासकॉम की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग ने वित्त वर्ष 2011-15 के दौरान अमेरिकी राजकोष में 37.5 करोड डालर का योगदान किया. इसने अमेरिका को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने में मदद की.केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने भारत-अमेरिका रणनीतिक व वाणिज्यिक संवाद से पहले इस रपट भारत के प्रौद्योगिकी उद्योग का अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान को जारी किया.
सीतारमन ने कहा, भारतीय प्रतिभाओं का इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी कंपनियां बेहतर, नवोन्मेषी, लागत प्रभावी समाधान पेश करने में सफल रहीं जिनसे उनकी वैश्विक बाजार भागीदारी सुधारने में मदद मिली.उन्होंने कहा, यह बहुत सही समय पर आई रपट है जो कि भारत अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के उक्त समीकरण पर केंद्रित है, इसमें उन फायदों की जानकारी दी गई है जो कि आलोच्य अवधि में भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका लेकर आईं.उन्होंने कहा कि इन फायदों में दो अरब डालर का निवेश, अमेरिकियों के लिए लाखों रोजगार, 20 अरब डालर का कर शामिल है.
नासकॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा कि अध्ययन की अवधि में भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अकेले ही दो अरब डालर से अधिक का निवेश किया, अमेरिकी संघीय, राज्य व स्थानीय करों के रुप में 20 अरब डालर से अधिक का भुगतान किया और अमेरिका में 4,11,000 से अधिक रोजगार के अवसर बनाए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें