चेन्नई : चेन्नई हवाई अड्डे से 165 यात्रियों को लेकर जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट को आज अचानक उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट की वापसी कारण यह था कि अचानक ही विमान में आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई, जिसके कारण दो पंक्तियों के लोगों को आॅक्सीजन मॉस्क की जरूरत आ पड़ी.
नागरिक उड्डयन विमानन नियामक महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है.जांच में इस बात पर गौर किया जायेगा कि आखिर क्यों अचानक आॅक्सीजन मास्क की जरूरत पड़ी. इस बात पर भी गौर किया जायेगा कि क्या जेट एयरवेज के विमान 9डब्ल्यू-820 में कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं.
विमान की वापसी के बाद यात्रियों के दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया.गौरतलब है कि पिछले महीने भी जेट एयरवेज के विमान में इसी तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.