14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक के फैसले के बाद 115 अंक गिरा सेंसेक्‍स, निफ्टी 8,517 पर

मुंबई : रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर स्थिर रखे जाने के साथ बंबई शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 28,071.93 अंक पर बंद हुआ. केंद्रीय बैंक ने ऊंची महंगाई दर और बैंकों द्वारा पिछली कटौतियों का लाभ पूरी तरह ग्राहकों […]

मुंबई : रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर स्थिर रखे जाने के साथ बंबई शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 28,071.93 अंक पर बंद हुआ. केंद्रीय बैंक ने ऊंची महंगाई दर और बैंकों द्वारा पिछली कटौतियों का लाभ पूरी तरह ग्राहकों तक नहीं पहुंचाने का हवाला देते हुए नीतिगत दर में कटौती नहीं की. लेकिन चुनिंदा बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला.

उतार-चढाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सुबह कारोबार के दौरान एक समय 28,264.72 अंक तक चला गया लेकिन इसके तुरंत बाद रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले यह गिर कर 28,000 के नीचे आकर 27,866.12 अंक तक चला गया था. लेकिन बाद में रिजर्व बैंक की घोषणाओं के बाद इसमें कुछ सुधार हुआ और अंत में 115.13 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,071.93 अंक पर बंद हुआ.

पिछले लगातार चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 727.83 अंक मजबूत हुआ था. इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढाव भरे कारोबार में 26.15 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,516.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,448.25 से 8,565.15 अंक के दायरे में रहा. चालू वित्त वर्ष के दौरान मौद्रिक नीति की तीसरी समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 7.25 प्रतिशत और बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा.

बैंक शेयरों में एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक तथा एक्सिस बैंक मजबूती के साथ बंद हुआ लेकिन एचडीएफसी बैंक में 0.57 प्रतिशत की गिरावट आयी. कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 63.75 पर पहुंच गया. इससे टीसीएस, इंफोसिस तथा विप्रो समेत आईटी कंपनियों पर दबाव पडा. इन कंपनियों की आय का प्रमुख स्रोत अमेरिका है. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 18 नुकसान में रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में हीरो मोटो कार्प, गेल, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्टरीज तथा एचडीएफसी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें