15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में तेजी से एटीएम लगायें सार्वजनिक बैंक

मुंबई : वित्त मंत्रालय ने आज सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों से कहा कि वे ग्रामीण इलाकों में एटीएम लगाने के काम में तेजी लाएं. इस मामले में वे बजटीय लक्ष्य से पीछे रह रहे हैं.वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने यहां बताया कि मार्च 2014 के आखिर तक 34,668 एटीएम स्थापित करने का […]

मुंबई : वित्त मंत्रालय ने आज सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों से कहा कि वे ग्रामीण इलाकों में एटीएम लगाने के काम में तेजी लाएं. इस मामले में वे बजटीय लक्ष्य से पीछे रह रहे हैं.वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने यहां बताया कि मार्च 2014 के आखिर तक 34,668 एटीएम स्थापित करने का लक्ष्य था लेकिन सार्वजनिक बैंकों ने अगस्त के आखिर तक केवल 5,726 एटीएम लगाए हैं.

उन्होंने कहा, यह संख्या संतोषजनक नहीं है. मैं सभी बैंकों से आग्रह करती हूं कि वे ग्रामीण इलाकों तथा उन क्षेत्रों में जहां इसकी जरुरत है यह सुविधा उपलब्ध कराएं. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि 26 सार्वजनिक बैंकों की सभी शाखाओं में एटीएम मार्च 2014 तक स्थापित होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें