मुंबई: धातु, बैंकिंग तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 385 अंक की लंबी छलांग के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 19,902.07 अंक पर पहुंच गया.अमेरिका में सरकार का कामकाज आंशिक रुप से ठप होने से यह उम्मीद बंधी है कि फेडरल रिजर्व अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम […]
मुंबई: धातु, बैंकिंग तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 385 अंक की लंबी छलांग के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 19,902.07 अंक पर पहुंच गया.अमेरिका में सरकार का कामकाज आंशिक रुप से ठप होने से यह उम्मीद बंधी है कि फेडरल रिजर्व अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम को जल्द वापस नहीं लेगा.
सितंबर तिमाही परिणाम आने से पहले इन्फोसिस व टीसीएस जैसी आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार को बल मिला.बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 384.92 अंक या 1.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,902.07 अंक पर पहुंच गया. यह 24 सितंबर के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,920.21 अंक पर बंद हुआ था.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 129.65 अंक या 2.24 फीसद की बढ़त के साथ 5,909.70 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 233.36 अंक या 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,853.27 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सेसा गोवा, बजाज आटो, एचडीएफसी लि., हिंडाल्को, टीसीएस, टाटा पावर, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्टरीज, इन्फोसिस और विप्रो सहित 27 बढ़त के साथ बंद हुए.ब्रोकरेज फर्म आरकेएसवी के सह संस्थापक रघु कुमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप होने से निकट भविष्य में फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन कार्यक्रम को धीरे-धीरे वापस लिए जाने की संभावना कम हुई है. इससे भारतीय शेयर व मुद्रा बाजारों को फायदा हुआ.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.