Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
यूनान डिफाल्ट के करीब, आज आईएमएफ का भुगतान नहीं कर पाएगा
एथेंस : वित्तीय संकट से जूझ रहे यूनान को देख कर यही लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष(आईएमएफ) के कर्ज का भुगतान नहीं कर सकेगा. उसे 1.5 अरब यूरो के कर्ज का भुगतान आज ही करना है तथा उसको दिए गए अंतरराष्ट्रीय राहत पैकज की अवधि आज ही खत्म हो रही है. प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस […]
एथेंस : वित्तीय संकट से जूझ रहे यूनान को देख कर यही लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष(आईएमएफ) के कर्ज का भुगतान नहीं कर सकेगा. उसे 1.5 अरब यूरो के कर्ज का भुगतान आज ही करना है तथा उसको दिए गए अंतरराष्ट्रीय राहत पैकज की अवधि आज ही खत्म हो रही है.
प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरस ने कर्ज के बदले अंतरराष्ट्रीय कर्ज दाताओं की ओर सुझाए गए कडे वित्तीय सुधारों को स्वीकार करने के बजाया उन पर मतदाताओं के बीच जनमत संग्रह कराने की घोषणा की है. उन्होंने अपने देश को बचाने के लिए सहायता पैकेज की अवधि बढाए जाने की भी अपील की है.
यूनान आज यदि डिफाल्ट (चूक) करता है, तो यह 2001 के बाद आईएमएफ के भुगतान मंे चूक करने वाला पहला देश हो जाएगा जबकि जिम्बाब्वे ने समय पर कर्ज नहीं चुकाया था. जीवनस्तर के लिहाज से डिफाल्ट करने वाला यूनान सबसे अमीर देश होगा.
सिपरस ने स्पष्ट कर दिया है कि यूनान आईएमएफ का 1.5 अरब यूरो या 1.7 अरब डालर के बकाये का भुगतान आज नहीं कर पाएगा.
यूनान का यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और आईएमएफ जैसे कर्जदाताओं से अंतरराष्ट्रीय बेलआउट कार्यक्रम की अवधि भी आज समाप्त हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement