बेंगलूर : पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि उनका मंत्रालय केजी-डी6 ब्लाक के लिए सलाहकार की नियुक्ति के मसले पर कैबिनेट के पास नहीं गया है. सलाहकार की नियुक्ति रिलायंस इंडस्टरीज के केजी-डी6 ब्लाक में गैस उत्पादन में आई गिरावट के कारणों का अध्ययन करने के लिए की जानी है. यह पूछे जाने पर कि क्या पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस तरह की कोई पहल की है, मोइली ने कहा, ‘‘कैबिनेट के पास क्यों. इसकी कोई जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोलियम कंपनियां और सरकार किसी भी तरह के विशेषज्ञों की नियुक्ति कर सकती हैं. वहां पहले से ऐसे लोग हैं. हाइड्रोकार्बन महानिदेशक सभी इस मामले में विशेषज्ञ हैं. बिना विशेषज्ञों के, आप आगे नहीं बढ़ सकते.’’ खबरों के अनुसार पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक डीजीएच की अगुवाई वाली ब्लाक की निगरानी समिति की जल्द बैठक होगी जिसमें रिलायंस इंडस्टरीज के उसके केजी-डी6 ब्लाक के मुख्य क्षेत्र में गैस भंडार में दो-तिहाई की कटौती तथा निवेश में 3 अरब डालर की कटौती के प्रस्ताव पर विचार होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.