25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की कीमत नरमी, दिल्ली में भाव 60-70 रुपये किलो

नयी दिल्ली : थोक बाजार में नये प्याज की खेप पहुंचने से दिल्ली में खुदरा बाजारों में आज प्याज की कीमत 10 रुपये घटकर 60-70 रुपये प्रति किलो ग्राम के आस पास आ गयी. कर्नाटक से नये फसल की आवक बढने से आने वाले दिनों में दाम और घटने की संभावना है. राष्ट्रीय वानकी अनुसंधान […]

नयी दिल्ली : थोक बाजार में नये प्याज की खेप पहुंचने से दिल्ली में खुदरा बाजारों में आज प्याज की कीमत 10 रुपये घटकर 60-70 रुपये प्रति किलो ग्राम के आस पास गयी. कर्नाटक से नये फसल की आवक बढने से आने वाले दिनों में दाम और घटने की संभावना है. राष्ट्रीय वानकी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूर के थोक बाजार में पिछले सप्ताह के मुकाबले प्याज की आवक 50 प्रतिशत बढ़कर 76,266 क्विंटल हो गई थी.

व्यापारियों ने कहा कि अफगानिस्तान से वाघा सीमा के जरिये बाजार में प्याज की आवक बढ़ने के से भी प्याज की कीमतों में गिरावट आनी शुरु हुई है. प्याज मर्चेन्ट व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराज ने कहा, बेंगलूर की मंडी से आजादपुर की मंडी में प्याज की नई फसल की आपूर्ति सुधरने के कारण कीमतें 10रुपयेप्रति किग्रा घटकर 45.50रुपयेप्रति किग्रा तक गयीहैं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह के मुकाबले आपूर्ति में करीब 30 प्रतिशत का सुधार हुआ है जहां पिछले सप्ताह के 9,000 क्विंटल की औसत आवक के मुकाबले आज बाजार में करीब 12,000 क्विंटल प्याज पहुंचा.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि थोक बाजार में कीमतों में गिरावट आने के बाद इस बीच मदर डेयरी के बिक्री केंद्रों में, जहां प्याज 62.84 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहे हैं, कल से प्याज की कीमतों में कमी लाने की तैयारी की जा रही है.

व्यापारियों ने प्याज के थोक बिक्री मूल्य में गिरावट का श्रेय नासिक में लासालगांव मंडी में प्याज कीमतों में गिरावट को दिया जो देश भर में प्याज की कीमतों का रख तय करता है. एनएचआरडीएफ के आंकड़ों के अनुसार नासिक के लासालगांव में प्याज की कीमत 6 रुपये प्रति किग्रा घटकर 41 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

सरकार द्वारा प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को 650 डालर प्रति टन से बढ़ाकर 900 डालर प्रति टन करने के फैसले के कारण भी प्याज कीमतों में गिरावट आई है. थोकबिक्री मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गया जिसका कारण प्याज कीमतों में वार्षिक आधार पर 244.62 प्रतिशत का आया उछाल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें