तमिलनाडु : सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदन करने वालों को थोड़े समय में डाक घर में आवेदन प्रस्तुत करने की लम्बी प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए जल्दी ही आरटीआई टिकट और विशेष खिड़की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर न किये जाने की शर्त पर कहा केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के मुताबिक विभाग 10 रुपये के आरटीआई टिकट जारी करेगा. हम देश भर के सभी डेढ़ लाख डाकखानों में आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष काउंटर खोलेंगे.
आयोग के आदेश के लागू होने पर लोगों को डाकघरों के जरिये आरटीआई आवेदन लगाने या इसका शुल्क या फोटोकापी खर्च आदि जमा करने में अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा.
अधिकारी ने कहा कि सीआईसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे आरटीआई आवेदन के साथ पोस्टल आर्डर, डिमांड ड्राफ्ट और अकाउंट अफर को देय बैंक चेक स्वीकार करें और छोटेमोटे बहाने पर आवेदन लेने से इन्कार न करें. कई विभाग यह कहते हैं कि 10 रुपये के पोस्टल आर्डर को कैश कराने के लिए उनको बैंक कमीशन पर 22 रुपये खर्च करना पड़ जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.