नयी दिल्ली, मुंबई: अगर आप अपने साथ 15 किलो से अधिक सामान ले जा रहे हैं तो अगले सप्ताह से विमान में यात्रा करना महंगा पड़ेगा. प्रमुख विमानन कंपनियों ने 15 किलो से अधिक सामान होने पर प्रत्येक अतिरिक्त किलो के लिये 250 रपया तक शुल्क लगाने का निर्णय किया है. साथ ही अगर आप पसंदीदा सीट चाहते हैं तो इसके लिये भी आपको ज्यादा भुगतान करना होगा.
एयर इंडिया के बाद जेट एयरवेज ने सभी घरेलू उड़ानों में इकनोमी दज्रे में निशुल्क सामान ले जाने के नियमों में संशोधन करने की घोषणा की. अब जेट एयरवेज के सभी उड़ानों में :जेट कनेक्ट शामिल: 15 किलो से अधिक प्रत्येक अतिरिक्त सामान पर यात्रियों से 250 रपये शुल्क लिये जाएंगे. पहले यह सीमा 20 किलो थी. जेट एयरवेज के बयान के अनुसार संशोधित नियम 15 मई से प्रभावी होगें.
हालांकि, जेटप्रिविलेज के सदस्यों को उनकी सदस्यता स्थिति के मुताबिक मुफ्त में अतिरिक्त सामान ले जाने का लाभ मिलना जारी रहेगा, जबकि विशिष्ट यात्री जेट एयरवेज और जेट कनेक्ट की उड़ानों पर बिना किसी शुल्क के 30 किलो सामान ले जा सकेंगे.विमानन कंपनी ने केबिन बैगेज के लिये 7 किलो की सीमा को बरकरार रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.