बेंगलुरू : आईटी कंपनी इंफोसिस में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या में 6 गुनी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2014-15 में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलेरी पाने वाले 113 कर्मचारी है. जबकि एक साल पहले इनकी संख्या मात्र 18 थी. कंपनी में लगातार हुए तेज ग्रोथ का असर कर्मचारियों की सैलेरी पर दिख रही है . […]
बेंगलुरू : आईटी कंपनी इंफोसिस में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या में 6 गुनी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2014-15 में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलेरी पाने वाले 113 कर्मचारी है. जबकि एक साल पहले इनकी संख्या मात्र 18 थी. कंपनी में लगातार हुए तेज ग्रोथ का असर कर्मचारियों की सैलेरी पर दिख रही है . वहीं 202 कर्मचारी ऐसे है जिनका सैलेरी 60 लाख ज्यादा है.
कंपनी के कर्मचारियों के सैलेरी में वृद्धि की वजह कंपनी के सीइओ विशाल सिक्का का प्रयास है जिसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को बाजार के हिसाब से सैलेरी मिले और कंपनी को छोड़ने वाले अधिकारियों की संख्या में कमी लाया जा सके. लंबे समय से कंपनी में बने अधिकारियों का वेतन भी 1 करोड़ रुपये के पार हो गया.
गौरतलब है कि भारत में आईटी कंपनियां प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रही है . ऐसे में कंपनी कर्मचारियों को अपने यहां बनाये रखने के लिए अाकर्षक पैकेज का ऑफर दे रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.