बीजिंग : चीन की बीदो उपग्रह संचालन प्रणाली जिसे अमेरिकी की जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है, 2020 तक विश्व भर में परिचालन में आ जाएगी. यह बात एक शीर्ष अधिकारी ने कही. चीन के नागर विमानन प्रशासन के उप निदेशक लि जियान के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा ‘बीदू प्रणाली का साधारण विमानन क्षेत्र में सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है जिसमें निर्धारित वायु सेवा के अलावा सभी नागर विमानन परिचालन आदि शामिल रहे.’
ली ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर कहा ‘हम बीदू प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आइसीएओ) के मानक के तौर पर बढावा दे रहे हैं और धीरे-धीरे इसे विमानों पर लागू करेंगे.’ फिलहाल विश्व में चार उपग्रह संचालन प्रणाली. अमेरिका का जीपीएस, रुस का ग्लोनास, यूरोप का गैलीलियो और बीदू हैं. बीदू का अभी विकास किया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.