25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया में गिरावट से बढ़ सकते हैं इस्पात के दाम

मुंबई: डालर के मुकाबले रुपया में तेज गिरावट के चलते घरेलू इस्पात कंपनियों को निकट भविष्य में अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं. रुपया कमजोर होने से कोकिंग कोल जैसे कच्चे माल की लागत बढ़ रही है. विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि इस्पात कंपनियां लागत बढ़ोतरी का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाल […]

मुंबई: डालर के मुकाबले रुपया में तेज गिरावट के चलते घरेलू इस्पात कंपनियों को निकट भविष्य में अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं. रुपया कमजोर होने से कोकिंग कोल जैसे कच्चे माल की लागत बढ़ रही है.

विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि इस्पात कंपनियां लागत बढ़ोतरी का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाल सकेंगी क्योंकि बाजार में मांग सुस्त बनी हुई है.इंडिया रेटिंग्स के निदेशक आशीष उपाध्याय ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ इस्पात कंपनियां कोकिंग कोल जैसे कच्चे माल की बढ़ती लागत की भरपाई के लिए कीमतें बढ़ा सकती हैं विशेषकर फ्लैट उत्पादों की कीमतें। हालांकि, यह मूल्य वृद्धि टिक सकेगी या नहीं, यह आगामी महीनों में मांग परिदृश्य पर निर्भर करेगा।’’ उन्होंने कहा कि कई इस्पात कंपनियों द्वारा की गई मूल्य वृद्धि, कमजोर मांग के चलते वापस लेनी पड़ी, लेकिन कंपनियां इस बार मूल्य वृद्धि के जरिए बाजार का जायजा ले सकती हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपया में गिरावट के चलते कोकिंग कोल की कीमतें करीब 1,000 रपये प्रति टन तक बढ़ चुकी हैं. इस्पात कंपनियां कोकिंग कोल का आयात करती हैं. एंजेल ब्रोकिंग के वरिष्ठ विश्लेषक (धातु व खनन) भावेश चव्हाण ने कहा, ‘‘ रुपया में गिरावट के चलते बढ़ी हुई लागत का बोझ पूरी तरह से ग्राहकों पर डालना संभव नहीं होगा क्योंकि मांग कमजोर बनी हुई है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें