21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2020 तक भारत तीसरा सबसे बडा वाहन विनिर्माता बन जाएगा: फोर्ड

कोयंबटूर: भारत का वाहन उद्योग 2020 तक 70 लाख वाहनों के विनिर्माण स्तर पर पहुंच सकता है जिससे यह अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बडा वाहन विनिर्माता देश बन जाएगा.फोर्ड मोटर के एक उच्च अधिकारी ने यह अनुमान जताया है. फोर्ड मोटर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डेविड डबेनस्काई […]

कोयंबटूर: भारत का वाहन उद्योग 2020 तक 70 लाख वाहनों के विनिर्माण स्तर पर पहुंच सकता है जिससे यह अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बडा वाहन विनिर्माता देश बन जाएगा.फोर्ड मोटर के एक उच्च अधिकारी ने यह अनुमान जताया है.

फोर्ड मोटर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डेविड डबेनस्काई ने कहा, ‘‘ वाहन क्षेत्र का अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव है और जीडीपी में इसकी करीब सात प्रतिशत की हिस्सेदारी है. यह क्षेत्र अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के भी विकास में अहम भूमिका निभाता है.’’यहां कुमारगुर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में स्नातक विद्यार्थियों के एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बडे वाहन विनिर्माताओं में से एक है और वाहन क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए जबरदस्त अवसर मौजूद हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें