नयी दिल्ली : म्यूचुअल फंडों की इक्विटी निवेश योजनाओं में फरवरी के दौरान इक्विटी योजनाओं में 5,200 करोड रुपये की पूंजी आयी. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में इन योजनाओं में कुल अतिरिक्त पूंजी निवेश 61,000 करोड रुपये से अधिक रहा. यह लगातार 12वां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंडों में पूंजी निवेश बढा है.
इसके अलावा 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में म्यूचुअल फंड कंपनियो की इक्विटी योजनाओं में निवेश के प्रति सकारात्मक रहने की उम्मीद है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के ताजा आंकडे के मुताबिक इक्विटी कोष में फरवरी के दौरान 5,217 करोड रुपये का प्रवाह हुआ जो पिछले महीने के दौरान 5,850 करोड रुपये था.
इस वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में शेयर केंद्रित म्यूचुअल फंडों में कुल 61,089 करोड रुपये का निवेश आया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में ऐसी योजनाओं में से 5526 करोड रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. इससे इन निवेश योजनाओं का सम्पत्ति आधार फरवरी के अंत में बढ कर 3.07 लाख करोड रुपये हो गया जो एक साल पहले 1.57 लाख करोड रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.