नयी दिल्ली : हिंदुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री फरवरी, 2015 में 36 प्रतिशत बढकर 10,762 वाहनों की रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 7,915 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि फरवरी, 2015 में भारी एवं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 48 प्रतिशत बढकर 8,230 वाहनों की रही जो गत वर्ष फरवरी में 5,576 वाहनों की थी. आलोच्य माह में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 8 प्रतिशत बढकर 2,532 इकाइयों की रही जो फरवरी, 2014 में 2,339 इकाइयों की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.