23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ”स्टेम सेल” शोध संस्थान का दौरा किया

बेंगलूरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र के ‘स्टेम सेल’ शोध संस्थान के युवा वैज्ञानिकों के साथ पारंपरिक भारतीय औषधियों पर हुए शोध और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में विचार विमर्श किया. मोदी ने ‘स्टेम सेल’ प्रयोगशाला का निरीक्षण किया जहां वैज्ञानिकों ने वहां किये जा रहे शोध […]

बेंगलूरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र के ‘स्टेम सेल’ शोध संस्थान के युवा वैज्ञानिकों के साथ पारंपरिक भारतीय औषधियों पर हुए शोध और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में विचार विमर्श किया. मोदी ने ‘स्टेम सेल’ प्रयोगशाला का निरीक्षण किया जहां वैज्ञानिकों ने वहां किये जा रहे शोध के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवा वैज्ञानिकों से बातचीत करते हुए मोदी ने जीन थैरेपी के जरिये ‘सिकल सेल एनीमिया’ के उपचार को ढूंढने की ओर हुई प्रगति तथा ‘जीन बैंक’ के जरिये वन्यजीव संरक्षण के बारे में भी बात की. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से स्कूली बच्चों से बात करने और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौडा और अनंत कुमार भी मौजूद थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें