21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक वृद्धि पर भी ध्यान दे रिजर्व बैंक:चिदंबरम

अहमदाबाद : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से एक दिन पहले वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक का काम सिर्फ मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि वृद्धि को प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना भी है. वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ब्याज दर […]

अहमदाबाद : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से एक दिन पहले वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक का काम सिर्फ मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि वृद्धि को प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना भी है. वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उनके पास रिण की मांग पूरी करने के लिए पर्याप्त धन है और बड़े निवेश वाली परियोजना लाने की जिम्मेदारी उद्योग पर है.

उन्होंने कहा ‘‘विश्व भर में सोच बदल रही है. केंद्रीय बैंक को सिर्फ मुद्रास्फीति के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए. केंद्रीय बैंक के अधिकार को व्यापक दायरे में देखा जाना चाहिए जिसमें मूल्य स्थिरता, वृद्धि और और रोजगार के मौके बढ़ाना भी शामिल है.’’ चिदंबरम का यह बयान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा से एक दिन पहले आया है. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक इस समीक्षा में भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही विनिमय दर, नकदी संकट और वृद्धि में नरमी के मुद्दे पर विचार करेगा.

रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने मौजूदा वृहद्-आर्थिक स्थिति पर चर्चा की. चिदंबरम ने यहां एक समारोह में कहा ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि केंद्रीय बैंक की मूल्य स्थिरता से जुड़ी जिम्मेदारी को हम स्वीकार करते हैं, लेकिन मूल्य स्थिरता को उसके आर्थिक वृद्धि और रोजगार बढ़ाने के व्यापक अधिकार क्षेत्र का एक हिस्सा माना जाना चाहिये.’’

उन्होंने स्वीकार किया कि विश्व भर में सरकारें और केंद्रीय बैंक एक ही तरीके से नहीं सोचती हैं. चिंदबरम ने कहा ‘‘दरअसल, केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच यह प्रतिरोध व्यावहारिक है, यह एक तरह से स्वस्थ प्रतिरोध है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत है, यह शायद स्वस्थ टकराव है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें