Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सेंसेक्स 140.12 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 8,550.70 पर रुका
मुंबई: बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद 140.12 अंक चढ़कर 28,262.01 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.90 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 8,550.70 अंक पर बंद हुआ. बाजार का सुबह का हाल : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू […]
मुंबई: बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद 140.12 अंक चढ़कर 28,262.01 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.90 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 8,550.70 अंक पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल :
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू बाजार तेजी के साथ खुला. बाजार खुलते ही बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 167 अंक की बढ़त देखने को मिली वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 39 अंक की मजबूती के साथ था.
फिलहाल सुबह के साढ़े नौ बजे बीएसइ के 30 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 139 अंक की मजबूती या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 28,261 अंक पर कारोबार कर रहा है. 50 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 44 अंक या 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 8,500 का आंकड़ा पार करके फिलहाल 8,555.75 अंक पर है.
बीएसइ के मिडकैप और स्मॅालकैप पर शेयरों में भी 0.75फीसदी और 0.90 फीसदी की मजबूती आयी है. आज बढ़त के साथ व्यापार कर रही कंपनियों में विप्रो और बजाज इलेक्ट्रोनिक प्रमुख हैं. ये फिलहाल 7 फीसदी और 6.97 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं एमएंडएम, रिलायंस, हिुदुस्तान यूनीलिवर और आइटीसी इस वक्त नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके शेयरों में 5.63से लेकर 0.90 फीसदी की गिरावट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement