मेलबर्न : वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स आस्ट्रेलिया में अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करेगी जिसके लिए उसने एक स्थानीय वितरक फ्यूजन आटोमोटिव के साथ समझौता किया है.
खबरों के मुताबिक इस समझौते के तहत फ्यूजन ऑटोमोटिव को आस्ट्रेलिया में 2013 की चौथी तिमाही से टाटा मोटर्स के हल्के वाणिज्यिक वाहन के विपणन और वितरण का जिम्मा दिया गया है.
फ्यूजन आटोमोटिव ने कहा कि 2013 के अंत तक उसक पास 13 डीलर होंगे और अगले साल उसने डीलरों की संख्या बढ़ाकर 25 करने का लक्ष्य रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.