बंगलुरु: प्रतिष्ठित आईटी कंपनी विप्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बेंगलुरु पुलिस को शुक्रवार को एक खत मिला, जिसमें आईटी कंपनी के परिसर में बम प्लांट करने की बात लिखी गई थी.
किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरजापुर पुलिस स्टेशन को यह खत भेजा है. हाथ से लिखे इस खत में कहा गया है कि विप्रो बिल्डिंग को उड़ाने के लिए पूरे परिसर में 19 बम प्लांट किए गए हैं. ये बम रात 11 से 1 बजे के बीच फटेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.