21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान ईंधन की कीमतों में कटौती का एयरलाइनों ने किया स्वागत

नयी दिल्ली: घरेलू विमानन कंपनियों ने विमान ईंधन के मूल्य मं 12.5 प्रतिशत की कटौती किए जाने का स्वागत किया और इसे बहुत बडी राहत बताया. हालांकि, उन्होंने किराए में तत्काल कटौती की संभावना खारिज की. स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, ‘‘ दिल्ली में एटीएफ के दाम में प्रति किलोलीटर 12.5 […]

नयी दिल्ली: घरेलू विमानन कंपनियों ने विमान ईंधन के मूल्य मं 12.5 प्रतिशत की कटौती किए जाने का स्वागत किया और इसे बहुत बडी राहत बताया. हालांकि, उन्होंने किराए में तत्काल कटौती की संभावना खारिज की.
स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, ‘‘ दिल्ली में एटीएफ के दाम में प्रति किलोलीटर 12.5 प्रतिशत की आज कटौती की गई जोकि भारत में परिचालन की उंची लागत को देखते हुए बहुत बडी राहत है.’’ एक अन्य विमानन कंपनी के अधिकारी ने तेल कंपनियों की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ईंधन के कम मूल्य का लाभ मिलने में थोडा वक्त लेगा जिसके बाद ही यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा.
तेल कंपनियों ने घोषणा की कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम दिल्ली में 7,520.52 रुपये प्रति किलोलीटर या 12.5 प्रतिशत घटाकर 52,422.92 रुपये प्रति किलोलीटर किए गए हैं. अगस्त से विमान ईंधन में यह छटी बार की गई कटौती है.
अप्रैल, 2002 में एटीएफ के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने के बाद से यह संभवत: अब तक की सबसे बडी कटौती है.
घरेलू विमानन कंपनियों को उंची परिचालन लागत की वजह से घाटा उठाना पड रहा है क्योंकि ज्यादातर विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में ईंधन की हिस्सेदारी करीब 40-45 प्रतिशत है.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रिसर्च ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसे 2015.16 में विमान ईंधन का मूल्य 2013.14 की तुलना में करीब 25 प्रतिशत कम रहने की संभावना है.
क्रिसिल ने यह भी कहा कि घरेलू विमानन कंपनियों को वित्त वर्ष 2015.16 में 8,100 करोड रपये का परिचालन लाभ हो सकता है, जबकि 2013.14 में इन्हें 1,500 करोड रुपये का घाटा हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें