14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 के अंतिम सप्ताह में शेयर बाजार चलेगा सतर्क चाल

नयी दिल्ली : कैलेंडर वर्ष 2014 के अंतिम सप्ताह में शेयर बाजारों में कारोबार सतर्कतापूर्ण रहेगा. साल खत्म होने के बीच अपने सौदों की संख्या सीमित रखेंगे. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है. कारोबारियों का मानना है कि सेंसेक्स व निफ्टी में थोड़ी और मजबूती आएगी. 2014 में इनमें अभी तक 30 […]

नयी दिल्ली : कैलेंडर वर्ष 2014 के अंतिम सप्ताह में शेयर बाजारों में कारोबार सतर्कतापूर्ण रहेगा. साल खत्म होने के बीच अपने सौदों की संख्या सीमित रखेंगे. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है.

कारोबारियों का मानना है कि सेंसेक्स व निफ्टी में थोड़ी और मजबूती आएगी. 2014 में इनमें अभी तक 30 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई है. यह 2009 के बाद शेयर बाजार की सबसे अच्छी रफ्तार है.
इसके साथ ही विदेशी निवेशकों की निवेश गतिविधियां, डॉलर के मुकाबले रुपये की घटबढ, कच्चे तेल की कीमत और वैश्विक बाजार के रख से भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी.
रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि एचएसबीसी द्वारा जारी किये जाने वाले मासिक विनिर्माण आंकड़े दो जनवरी, 2015 को आएंगे. इसके अलावा वाहन, सीमेंट कंपनियों के शेयर भी चमक में रहेंगे क्योंकि इस क्षेत्र की कंपनियां अपने मासिक बिक्री आंकडे जारी करेंगी.
कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च के सीएमटी (शोध निदेशक) विवेक गुप्ता के अनुसार, रुपये की घटबढ, वैश्विक बाजार का रख और विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश निकट भविष्य में बाजार की दिशा को तय करेंगे. वाहन कंपनियों के शेयर पर निवेशकों की नजर होगी क्योंकि इनमें से अधिकांश कंपनियां सप्ताह के पूवार्ध में अपने बिक्री आंकडे पेश करेंगी.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बीते सप्ताह छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र के दौरान 130 अंक की गिरावट के साथ 27,241.78 अंक पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 1.65 अंक अथवा 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,200.70 अंक पर बंद हुआ.
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि ताजा संकेतकों के अभाव के बीच हमें बाजार के मध्यावधि में 8,100-8,550 अंक के दायरे में रहने की उम्मीद है तथा आने वाले सप्ताह में कारोबार सतर्कतापूर्ण रह सकता है. बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार के लिए अगला उत्प्रेरक कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे हो सकते हैं, जो जनवरी 2015 के दूसरे सप्ताह में आना शुरू होंगे.
क्वान्टम म्यूचुअल फंड के सहायक कोष प्रबंधक इक्विटी, नीलेश शेट्टी ने कहा, वर्ष 2015 इस देश के आर्थिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वर्ष हो सकता है. यह ऐसा वर्ष हो सकता है जहां महत्वपूर्ण सुधारों को पारित किया जा सकता है, जो टिकाउ दीर्घावधिक आर्थिक विकास की आधारशिला रखेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें