वाशिंगटन : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि जिन अहम आर्थिक सुधारों के लिए विधायी बदलावों की जरुरत है वे अगले आम चुनाव के बाद ही हो सकेंगे. उन्होंने हालांकि सभी उद्योगों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि समृद्धि की वर्तमान धीमी गति अस्थाई फिनॉमिना है और भारत जल्दी ही आठ प्रतिशत की विकास दर पर लौट आएगा.
मोंटेक ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं कि सुधारों के एजेंडा में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके संबंध में भारत सरकार ने पहले कहा कि वह एजेंडे में शामिल है और अब उसे हटा दिया गया हो. उन्होंने कहा कि जहां भी आर्थिक सुधारों के लिए विधायी बदलावों की जरुरत है वह अगले आम चुनाव के बाद ही हो सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.