नयी दिल्ली: इराक ने तीन तेल क्षेत्र सीधे तौर पर भारत को देने की पेशकश की है. साथ ही 2000 से लंबित तेल ब्लाक पर बातचीत फर से शुरु करने पर सहमति जतायी है. इन तेल क्षेत्रों में तेल अथवा गैस की खोज की जा चुकी है. इराक पहला खाड़ी देश है जिसने इस प्रकार की पेशकश की है.
यह पहला मौका है जब तेल संसाधनों से मालामाल किसी खड़ी देश ने सीधे तेल क्षेत्र आवंटित करने की पेशकश की है. इससे पहले, इराक तथा अन्य खाड़ी देश भारतीयों को तेल फील्ड हासिल करने के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में भाग लेने के लिये कहते थे.
ओएनजीसी विदेश, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम की विदेशी इकाई है. ब्लाक-8 सउदी अरब तथा कुवैत की सीमा से लगे दक्षिणी इराक में स्थित है. यह ब्लाक तत्कालीन सद्दाम हुसैन सरकार द्वारा ओवीएल को नवंबर 2000 में आवंटित किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.