नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज कहा कि वह जनवरी के पहले सप्ताह से भारत में अपनी कारों के दाम पांच प्रतिशत तक बढाएगी. कंपनी मिनी रेंज सहित सभी माडलों क दाम में वृद्धि करेगी.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सह्र ने एक बयान में कहा,‘‘हम एक मजबूत ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखना चाहते हैं.
इस मूल्य वृद्धि के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप भारतीय लग्जरी कार खंड में अपनी प्रीमियम स्थिति बरकरार रखेगी.’’वर्तमान में, बीएमडब्ल्यू भारत में सेडान 1, 3, 5, 6 और 7 सीरीज के साथ एसयूवी एक्स.1, एक्स.3, एक्स.5 व स्पोर्ट्स कार एम.सीरीज सहित विभिन्न रेंज की कारें बेचती है जिनकी कीमत 22.65 लाख रुपये से 1.86 करोड रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.