Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
2016 में भारत की विकास दर दुनिया से लगभग दोगुणी होगी : यूएनओ
संयुक्त राष्ट्र : अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मिलने वाले शुभ संकेत के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य के बारे अच्छी उम्मीद जतायी है. सुंक्त राष्ट्र संघ की एक रपट के अनुसार भारत की अर्थिक वृद्धि 2016 तक बढ़ कर 6.3 प्रतिशत तक पहुंच सकती है और यह […]
संयुक्त राष्ट्र : अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मिलने वाले शुभ संकेत के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य के बारे अच्छी उम्मीद जतायी है. सुंक्त राष्ट्र संघ की एक रपट के अनुसार भारत की अर्थिक वृद्धि 2016 तक बढ़ कर 6.3 प्रतिशत तक पहुंच सकती है और यह दक्षिण एशिया में आर्थिक स्थिति में सुधार में प्रमुख भूमिका निभाएगा.
कल जारी रपट ‘संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं अनुमान’ 2015 (वेस्प) रपट में कहा गया है कि भारत आर्थिक नीति में सुधार लागू करने और कारोबार एवं उपभोक्ता विश्वास को समर्थन प्रदान करने की दिशा में प्रगति कर सकता है.
इसमें अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक आर्थिक संकट के प्रभावों का असर अभी बने रहने तथा यूक्रेन और इबोला जैसे नये संकटों के बावजूद वैश्विक आर्थिक वृद्धि में तेजी का सिलसिला दो साल से अधिक समय तक बना रहेगा.
वैश्विक आर्थिक वृद्धि 2015 में 3.1 प्रतिशत और 2016 में 3.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. 2014 में यह 2.6 प्रतिशत रह सकती है. रपट में कहा गया कि 2014 में भारत की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो अगले साल बढकर 5.9 प्रतिशत और 2016 में 6.3 प्रतिशत रहेगी.
दक्षिण एशिया की आर्थिक वृद्धि में भी धीरे-धीरे तेजी आने की उम्मीद है जो 2014 में 4.9 प्रतिशत, 2015 में 5.4 प्रतिशत और 2016 में 5.7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. रपट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में , ‘‘सुधार का नेतृत्व भारत करेगा जिसका क्षेत्रीय उत्पादन में करीब 70 प्रतिशत योगदान है, जबकि बांग्लादेश और ईरान जैसी अर्थव्यवस्थाओं में भी अनुमान की अवधि के दौरान अच्छी वृद्धि होने की उम्मीद है.’’
भारत की विकास दर, 2016 में दुनिया से दोगुणी होगी, 6.3 प्रतिशत, यूएनओ की रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement