नयी दिल्ली: वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी सिटीग्रुप ने आज कहा कि सेंसेक्स दिसंबर 2015 में 33000 के अंक तथा निफ्टी 9850 के अंक को छू सकता है. सिटीग्रुप का कहना है कि प्रमुख ब्याज दरों में संभावित कमी तथा बढ़ती अर्थव्यवस्था से बाजार को नई गति मिल सकती है. बैंक ने एक अनुसंधान पत्र में […]
नयी दिल्ली: वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी सिटीग्रुप ने आज कहा कि सेंसेक्स दिसंबर 2015 में 33000 के अंक तथा निफ्टी 9850 के अंक को छू सकता है.
सिटीग्रुप का कहना है कि प्रमुख ब्याज दरों में संभावित कमी तथा बढ़ती अर्थव्यवस्था से बाजार को नई गति मिल सकती है.
बैंक ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है कि – हमें साल 2015 एक अच्छा वर्ष साबित होने की उम्मीद है. हम दिसंबर 2015 के लिए अपने लक्ष्यों में वृद्धि करते हुए सेंसेक्स के 33000 अंक व निफ्टी के 9850 अंक होने का अनुमान लगाते हैं. उल्लेखनीय है कि शेयर बाजारों में इस साल में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिली है और बेंचमार्क संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) अब तक 7,268.23 अंक या 34.33 प्रतिशत मजबूत हुआ है.
सिटीग्रुप के अनुसार अगले साल यानि 2015 में नीतिगत ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.