मुंबई: खेती उपकरण से लेकर वैमानिकी क्षेत्र में सक्रिय महिन्द्रा एंड महिन्द्रा :एम एंड एम: ने आज एक बहुस्तरीय सौदे की घोषणा की है जिसके तहत वह स्पेन की आटो उपकरण बनाने वाली कंपनी सीआईई आटोमोटिव में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 9.62 करोड़ यूरो (करीब 740 करोड़ रुपये) में खरीदेगी.
इसके बदले महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपनी तीन कंपनियों के 673.68 करोड़ रपये के शेयर पर्टिसिपेशन्स इंटरनेशनल आटोमेटल डीओएस, एसएल, सीआईई आटोमोटिव एसए और आटोमेटल, एसए को करेगी.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी के निदेशकों की समिति आज हुई एक बैठक में पर्टिसिपेशंस इंटरनेशनलेस आटोमेटल डीओएस, एसएल, सीआईई आटोमोटिव एसए और आटोमेटल, एसए के साथ शेयर खरीद समझौता किया है.
समझौते के तहत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपने सहायक कंपनियों के जरिये सीआईई आटोमोटिव एसए की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 6 यूरो प्रति शेयर के हिसाब से 9.62 करोड़ यूरो (करीब 740 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.
इसके विपरीत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा समूह की महिन्द्रा फोजिर्ग लि. के 10 रपये मूलय के 4.8 करोड़ शेयरों की बिक्री 393.08 करोड़ रपये में 81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की जायेगी. महिन्द्रा हिनोडे इंडस्टरीज लिमिटेड के 3.03 करोड़ शेयरों की 64.96 प्रतिशत शेयर 268.96 करोड़ रपये में और महिन्द्रा कम्पोजिट्स लिमिटेड के 13.41 लाख शेयर 10.01 करोड़ रपये में 74.70 रपये प्रति शेयर के भाव बेचे जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.