मुंबई : पिछले तीन दिन से बिकवाली की मार से पस्त शेयर बाजार आज कोषों की चौतरफा लिवाली से तेजी के रास्ते पर आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 350.77 अंक मजबूत होकर 19,000 के स्तर से उपर बंद हुआ. मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट आने से रिजर्व बैंक द्वारा अगले सप्ताह दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद बढ़ी जिससे बाजार में लिवाली का जोर रहा.
बीएसई सेंसेक्स 19,022.68 अंक पर मजबूती के साथ खुला और तेजी बरकरार रखते हुए 350.77 अंक उपर 19,177.93 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स 19,000 से नीचे चला गया था, जबकि गत तीन दिनों में यह 613.91 अंक टूटा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 109.30 अंक उपर 5,808.40 अंक पर बंद हुआ, वहीं एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 207.09 अंक मजबूत होकर 11,386.45 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के घटकर 43 महीने के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आने से यह उम्मीद बढ़ गई है रिजर्व बैंक सोमवार को अपनी मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा में दरों में कटौती कर सकता है. इसके अलावा, कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रपये के 57 के स्तर से उपर बने रहने से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.