नयी दिल्लीःआम आदमी की कार मानी जाने वाली टाटा नैनो का नया अवतार अगले महीने से बाजार में लांच होने वाला है. नैनो के नये अवतार का परीक्षण भी कर लिया गया है.
साथ ही टाटा मोटर्स नैनो का सीएनजी वैरिएंट और डीजल इंजन भी बाजार में पेश करने का मन बना चुकी है. गौरतलब है कि अबतक नैनो का पेट्रोल मॉडल इंजन ही बाजार में उपलब्ध है. टाटा मोटर्स ने अप्रैल माह में वाहनों की बिक्री की सूची जारी की थी, जिसमें यह पता चलता है कि नैनो की बिक्री खराब स्थिति में है. घटते बाजार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष नैनो एक हजार का आकड़ा भी नहीं छू पायी है. नैनो के घटते बाजार को देखते हुए टाटा मोटर्स नये – नये मॉडल पेश कर बाजार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.