Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
150 करोड़ रूपये निवेश करेगी बॉडी केयर
नयी दिल्ली : बच्चों के अंतर्वस्त्र तथा अन्य कपडे बनाने वाली कंपनी बॉडीकेयर इंटरनेशनल लिमिटेड ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए अगले पांच साल में ढांचागत सुविधाओं और कार्यशील पूंजी में चरणबद्ध तरीके से 150 करोड रूपये निवेश करने की योजना बनायी है. कंपनी पिछले दो दशकों से बच्चों के अंतर्वस्त्र, नवजात […]
नयी दिल्ली : बच्चों के अंतर्वस्त्र तथा अन्य कपडे बनाने वाली कंपनी बॉडीकेयर इंटरनेशनल लिमिटेड ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए अगले पांच साल में ढांचागत सुविधाओं और कार्यशील पूंजी में चरणबद्ध तरीके से 150 करोड रूपये निवेश करने की योजना बनायी है.
कंपनी पिछले दो दशकों से बच्चों के अंतर्वस्त्र, नवजात शिशुओं के कपडे एवं सभी आयु वर्गों के लिए गर्म थर्मल और लांगवियर बनाती हैं एवं आपूर्ति करती है.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने अगले पांच साल में अपना सालाना कारोबार 400 करोड रूपये तक पहुंचाने की योजना बनायी है. फिलहाल कंपनी का सालाना कारोबार 185 करोड रूपये है, जबकि कंपनी की वृद्धि 30 प्रतिशत दर्ज की गयी है. कंपनी के संस्थापक सतीश गुप्ता ने बताया कि हम ढांचागत निर्माण एवं कार्यशाली पूंजी बढाने के लिए 150 करोड रूपये का निवेश करेंगे. देहरादून के सेलाकी में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने की शुरआत इस दिशा में पहल की जा चुकी है.
कंपनी के निदेशक मिथुन गुप्ता ने बताया कि हम उत्तरी भारत में तेजी से अपना विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के इस कदम से यह केवल कंपनी के लिए ही फायदेमंद नहीं होगी, बल्कि इससे रोजगार भी सृजित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement