नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अपने ही एम्बार्गो की अनदेखी करते हुए मोजाम्बिक गैस क्षेत्र में वीडियोकॉन इंडस्टरीज की हिस्सेदारी लगभग 2.5 अरब डालर के सौदे में खरीदने की घोषणा कर दी. बताया जाता है कि अभी इस सौदे पर काम चल ही रहा है.
ओएनजीसी ने आज शाम 5:51 बजे बयान जारी कर कहा कि उसकी विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल) ने आयल इंडिया के साथ मिलकर वीडियोकॉन मारीशस एनर्जी लि. के साथ बाध्यकारी करार किया है. यह करार वीडियोकॉन मोजाम्बिक रोवूमा 1 लि. में उसकी शतप्रतिशत हिस्सेदारी 2.47 अरब डालर के सौदे में खरीदने के बारे में है.
ओवीएल के अधिकारियों को इस घोषणा से ‘झटका’ लगा है. उनका कहना है कि यह सौदा अभी ‘पूर्ण’ नहीं हुआ है और यह घोषणा कुछ पहले ही कर दी गई है.
ओआईएल का भी मानना है कि यह घोषणा एकाध दिन पहले की गई है. कंपनी ने कहा कि यह इस बारे में जरुरी करार पर दस्तखत के बाद इसकी घोषणा की जानी चाहिए थी.
ओवीएल और ओआईएल दोनों के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जिसके लिए घोषणा करने की जरुरत थी. सौदे पर अभी काम चल रहा है और इसकी घोषणा तभी की जानी चाहिए थी जबकि सभी पक्ष इस पर दस्तखत कर देते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.