19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले का असर, सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी छलांग, 41810 पर पहुंचा सोना

नयी दिल्ली : ईरान-अमेरिका के बीच जारी संकट के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में इस साल का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. चांदी की कीमत भी 49500 के पार चली गयी. वहीं रुपया भी कमजोर होकर के 72 के पार चला गया. वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी […]

नयी दिल्ली : ईरान-अमेरिका के बीच जारी संकट के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में इस साल का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. चांदी की कीमत भी 49500 के पार चली गयी. वहीं रुपया भी कमजोर होकर के 72 के पार चला गया. वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
इतना बढ़ गया हाजिर भाव : दिल्ली सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 485 रुपये बढ़ कर के 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 855 रुपये की तेजी के साथ इसका भाव 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. गौरतलब है कि चांदी मंगलवार को 48,675 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
1.2% उछला सोने का वायदा भाव
वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 41,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना फरवरी डिलीवरी 454 रुपये यानी 1.12 फीसदी बढ़कर 41,117 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया. इसमें 6,824 लॉट का कारोबार हुआ.
दुनिया भर के शेयर बाजारों में रही गिरावट सेंसेक्स व निफ्टी भी लाल निशान पर बंद
मुंबई. ईरान की ओर से इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद बुधवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आ गयी. इन घटनाक्रमों से घरेलू बाजार भी एक समय काफी टूट गये थे, लेकिन बाद में कुछ सुधार के साथ ये मामूली नुकसान में बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय करीब 400 अंक तक नीचे आ गया था. बाद में 350 अंकों के नुकसान की भरपाई करते हुए सेंसेक्स 51.73 अंक के नुकसान से 40,817.74 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक के नुकसान से 12,025.35 अंक पर बंद हुआ. एलएंडटी में सबसे अधिक 2.19 प्रतिशत की गिरावट रही. ओएनजीसी, टाइटन, सनफार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयर भी नीचे आ गये. दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान पर बंद हुए.
रुपये में 14 पैसे की मजबूती
रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 71.69 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 72.02 के स्तर पर खुला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel